महिला घर छोड़ने का भरोसा दिलाकर ऑटो में बैठाया, नशीला पानी पिलाकर जेवर और कैश लूटकर फरार हुए आरोपी

बिलासपुर. न्यायधानी में एक बुजुर्ग महिला को नशीला पानी पिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

बावजी नगर की रहने वाली पीड़िता हेमलता भोंसले शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे दवा लेने निकली थी, लेकिन रास्ते में तीन लोगों ने ऑटो में बैठाकर उन्हें घर छोड़ने का भरोसा दिलाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों में एक नाबालिग लड़की, एक महिला और एक अधेड़ उम्र का पुरुष शामिल था.

तीनों आरोपी बुजुर्ग महिला को इधर-उधर घुमाते रहे और फिर रास्ते में पीने के लिए पानी की बोतल दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. पानी पीते ही पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपियों ने महिला के हाथ में पहने सोने के कंगन और 6000 रुपये नगद लूट लिए.

आरोपियों ने महिला को बेहोशी की हालत में यादव गार्डन के पास छोड़ दिया और फरार हो गए. रात करीब 10:30 बजे परिजन तलाश करते हुए महिला के पास पहुंचे और उसे घर लाए. इस दौरान पीड़िता के पास एक बैग भी मिला, जिसे आरोपियों ने वहीं छोड़ दिया था. उसमें नकली नोट जैसे कागजों के बंडल भरे थे. डरी-सहमी बुजुर्ग महिला ने इस पूरी घटना की शिकायत शनिवार को सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!