राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी को दी गई ब्रह्माकुमारीज द्वारा श्रद्धांजलि…

राजनांदगांव। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने कहा कि दादी रतनमोहिनी जी यज्ञ की आधार स्तंभ थी । उनका योगयुक्त जीवन सबके किए प्रेरणादाई थी । दादी जी निरंतर शिव बाबा की याद में रहती थी जिससे उनका जीवन हजारों भाई बहनों के लिए तपस्या की एक मिसाल बन गई । दादी जी यज्ञ के प्रति वफादार कर्मठ तथा एकानामी की अवतार थी ।  ज्ञातव्य है कि ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी जी ने विगत 8 अप्रैल को अपना नश्वर देह का त्याग कर शिव बाबा की गोद ली । इस अवसर पर उनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव के ज्ञान मानसरोवर में 20 अप्रैल रविवार को प्रातः 8 बजे रखा गया था । इस अवसर संस्था के हजारों भाई बहनों ने वहां पहुंचकर दादी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
दादी जी के संबंध ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी बताया कि दादी जी का जन्म 25 मार्च 1925 को सिंध हैदराबाद में हुआ था । घर में प्रथम पुत्री आने की खुशी में आपके माता पिता ने आपका नाम लक्ष्मी रखा । लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि कल की यही बेटी अध्यात्म और नारी शक्ति का जगमग सितारा बनकर सारे जग को रोशन करेगी । महज 13 वर्ष की आयु में आप 1937 में ब्रह्मकुमारीज के संपर्क में आ गई थी । धीरे धीरे ज्ञान योग में आपकी लगन बढ़ती गई । इसके बाद अपने शिव बाबा का संदेश देने का कार्य प्रारंभ किया । सन 1956 से 1969 तक आप मुंबई में सेवाएं प्रदान की । इस दौरान आप साकार ब्रह्मा बाबा के साथ 32 साल साथ रही । 50 हजार ब्रह्माकुमारी पाठशाला तथा 6000 सेवाकेंद्र आपके कुशल मार्गदर्शन में आज भी संचालित है । आपने सन 1954 में जापान में आयोजित विश्व शांति सम्मेलन में संस्थान का प्रतिनिधित्व किया था । आप संस्थान की युवा प्रभाग की अध्यक्ष भी थी । आप विगत 4 वर्षों से ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू की मुख्य प्रशासिका थी । आपके जैसे महान आत्मा का जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है । सारा ब्रह्माकुमारी परिवार आपको भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!