महाशिवरात्रिः संस्कारधानी में निकली महाकाल की भव्य शोभायात्रा

राजनांदगांव। भूत भावन भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा आज भारी संख्या में भक्तों की भीड़ के साथ दोपहर साढ़े बारह बजे गुरूद्वारा चौक से निकली है। मध्याह्न एक बजे यह शोभा झांकी मानव मंदिर चौक से गुजरते समय तक लोगों की भीड़ बढ़ते क्रम मंे है। पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवामय और भक्तिमय होकर निकली इस शोभा झांकी को लेकर महाकाल के भक्तों ने निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में बहुत पहले से तैयारी कर रखी थी। महाकाय शेर की झांकी के साथ-साथ पैदल चल रही महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलायें, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सजे-धजे तथा तरह-तरह के आकर्षक परिधानों में बैंड बाजे, पंथी नृत्य, राऊत नृत्य, डंडा नृत्य, जसगीत, भूत-प्रेत नृत्य आदि के साथ तथा शंकर जी, नंदी आदि की वेशभूषा में धूम धड़के के साथ निकली है। इस शोभा यात्रा का नागरिकों द्वारा स्थान-स्थान पर स्वागत सत्कार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!