प्रदेश में भीषण गर्मी का टॉर्चर शुरू, तापमान 44 पार, आने वाले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ता तापमान लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है, क्योंकि गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. रायपुर बिलासपुर समेत कई जिलों में तापमान 42 डिग्री के पार हो गया है, जबकि राजनांदगांव में तो तापमान 44 डिग्री के पार चला गया. ऐसे में अब दोपहर में लोगों को घर से निकलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान में तेजी आनी शुरू हो गई है, ऐसे में यह सिलसिला कुछ दिनों तक ऐसे ही चलेगा. यानि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप मई के पहले ही ही अप्रैल के आखिरी हफ्तों में शुरू हो गया है.

राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म 

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का तापमान 44 डिग्री पार चला गया, वहीं रायपुर और बिलासपुर में भी पारा 43 डिग्री तक पहुंय गया था. दोनों ही जगह रात का तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस था, ऐसे में अब रात में भी गर्मी का एहसास लोगों को होने लगा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दोपहर में हीट-वेव का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.

रायपुर में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचने से के बाद यह रिकॉर्ड बन गया है, क्योंकि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में तापमान इतनी तेजी से नहीं बढ़ता था, लेकिन इस बार अभी से 43 डिग्री के पार चला गया. वहीं भीषण गर्मी के चलते दोपहर के वक्त राजधानी की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह से सूनी नजर आई. वहीं बिलासपुर में भी तापमान 43 डिग्री तक था, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा था, यहां रात का तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो रात के नॉर्मल टेंपरेचर से 2.2 डिग्री ज्यादा था. ऐसे में लोग फिलहाल गर्मी से अभी से परेशान नजर आ रहे हैं.

अभी और बढ़ेगी गर्मी 

मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, जहां तापमान में और भी ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. वहीं रात का तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में बाजार में कूलर और एसी की मांग बढ़ गई है. हालांकि बस्तर में मौसम का मिजाज बदला रहा, यहां कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई थी, सुकमा में भी तेज आंधी चली थी, ऐसे में बस्तर का तापमान 35 डिग्री के पास पहुंच गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!