जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार, 22 अप्रैल को एक पर्यटक रिसॉर्ट में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 4 पर्यटक घायल हो गए. यह घटना पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई है, जहां सुरक्षा बल फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकवाद की गतिविधियाँ कम हैं, और पहलगाम उनमें से एक माना जाता था, लेकिन इस बार आतंकियों ने इसे भी अपना निशाना बनाया.
पुलिस ने बताया कि इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं और सुरक्षा बल स्थिति का आकलन कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, ये पर्यटक राजस्थान से आए थे. पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, और गर्मियों की छुट्टियों के आगमन के साथ, पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.