पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ में AK-47 थामे ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिखा

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर (Pahalgam Terrorists First Photo) सामने आ गई है। वह पठानी सूट पहने हुए नजर आ रहा है और उसके हाथ में अत्याधुनिक हथियार (AK-47) है। फायरिंग करने वाले एक्शन में है। वहीं चश्मदीदों और पीड़ितों का कहना था कि दो आतंकी सेना की वर्दी में थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकियों की संख्या 5 से ज्यादा हो सकती है।

आतंकियों ने अटैक से पहले पूरा प्लान बनाया था। उन्होंने यह भी तय किया था कि हमले के बाद किस रास्ते से भागना है। पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर गोली मारी।

हालांकि अब हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। वह पठानी सूट में नजर आ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को इस तस्वीर की मदद से काफी मदद मिल सकती है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। एनआईए की टीमें श्रीनगर पहुंच गई हैं और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है और हेलीकॉप्टर की मदद से से तलाश जारी है। सेना के जवान ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। भारतीय सेना ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को मोर्चे पर तैनात कर दिया है। सेना ने सर्च ऑपरेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है।

धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी

चश्मदीदों के मुताबिक आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से पहले उनका धर्म पूछा और उसके बाद कलमा पढने को कहा, नहीं पढ़ने पर गोली मार दी। आतंकियों ने महिलाओं के सामने सिर्फ पुरुषों को गोली मारी। आतंकियों के निशाने पर विशेषकर हिंदू रहे। आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर किसी के सिर तो किसी के सीने में गोली मारी।

हमले में बचे लोगों ने बताया कि हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई। महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी के पापा को आतंकियों ने उनके सामने ही तीन गोली मारी।

पहलगाम के जंगलों में बड़ा ऑपरेशन

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस पहलगाम के जंगलों में बड़ा ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों की नापाक हरकत के बाद सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देने के मूड में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!