Pahalgam Terror Attack: मुस्लिम नेता ने पाकिस्तान को खत्म करने दिया बड़ा बयान…

रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत ने तमाम वर्गों को उद्वेलित कर दिया है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि आतंकवादी का धर्म भी तय हो गया है, और वह कौन से धर्म के अंत के लिए काम करें, यह भी तय हो गया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खत्म कर अखंड भारत का सपना पूरा करना चाहिए.

आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि दिनेश मिरानिया ने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की है, केवल मानवता की बात की है. लेकिन आज आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है. हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि वक्फ बिल आने के बाद दबाव बना रहे थे कि ये बिल मुसलमान के हित नहीं है, मुसलमानों की तरक्की का बिल नहीं है. इसके बाद ही यह घटना सामने आई है. इस घटना से तय हो चुका है कि आतंकवादियों का धर्म है. आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है. हमारी गंगा-जमुना की तहजीब को खत्म करने का काम किया है. दिनेश मिरानिया के संबंध में उन्होंने कहा कि वे समाज को लेकर चलने वाले थे. हमेशा हम रात में एक साथ वॉक किया करते थे. हम दोनों के बीच भाईचारा रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!