
टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo ने चीन में Pad 5 Pro और Vivo Pad SE को लॉन्च किया है। ये नए Android टैबलेट्स Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर चलते हैं और सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुए हैं। Vivo Pad 5 Pro में 13-इंच का 3.1K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर है। दूसरी ओर, Vivo Pad SE में 12.3-इंच का 2.5K डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है। Vivo Pad 5 Pro में आठ स्पीकर्स और 12,050mAh की बैटरी है। Vivo दोनों टैबलेट्स का अल्ट्रा-लाइट वेरिएंट भी ऑफर कर रहा है।
Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE की कीमत
Vivo Pad 5 Pro की कीमत बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,000 रुपये) तय की गई है। वहीं, 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB रैम और स्टोरेज मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 3,099, CNY 3,399, CNY 3,699 और CNY 3,899 (36,000 रुपये से 45,000 रुपये तक) रखी गई है।
Vivo Pad 5 Pro का लाइटवेट वेरिएंट 12GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 3,899 (लगभग 45,500 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल के लिए CNY 4,399 (लगभग 51,000 रुपये) में उपलब्ध है। टैबलेट कोल्ड स्टार ग्रे, क्लाउड पिंक, लाइट फीदर व्हाइट और स्प्रिंग टाइड ब्लू कलर ऑप्शन्स ऑफर किया गया है। लाइट फीदर व्हाइट शेड केवल लाइटवेट वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है।
Vivo Pad 5 Pro का लाइटवेट वेरिएंट 12GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 3,899 (लगभग 45,500 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल के लिए CNY 4,399 (लगभग 51,000 रुपये) में उपलब्ध है। टैबलेट कोल्ड स्टार ग्रे, क्लाउड पिंक, लाइट फीदर व्हाइट और स्प्रिंग टाइड ब्लू कलर ऑप्शन्स ऑफर किया गया है। लाइट फीदर व्हाइट शेड केवल लाइटवेट वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है।

Vivo Pad SE की कीमत 6GB+128GB मॉडल के लिए CNY 999 (लगभग 11,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 8GB+128GB और 8GB+256GB वर्जन की कीमत क्रमशः CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) और CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है। Vivo Pad SE का Soft Light Edition 8GB+256GB मॉडल के लिए CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये) में उपलब्ध है। इसी तरह 8GB+128GB और 6GB+128GB मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) और CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) रखी गई है। ये ब्लू, डार्क ग्रे और टाइटेनियम शेड्स में उपलब्ध है। Vivo Pad 5 Pro और Pad SE दोनों फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध हैं।
Vivo Pad 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्सVivo Pad 5 Pro, OriginOS 5 पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है, और इसमें 13-इंच का 3.1K (2,064×3,096 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले में HDR 10 सपोर्ट है और ये 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस डिलीवर करने का दावा करता है। टैबलेट ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
Vivo Pad 5 Pro में रियर पर 13-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें आठ-स्पीकर पैनोरमिक अकॉस्टिक सिस्टम है।
Vivo Pad 5 Pro के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, Bluetooth 5.4, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में कलर टेम्परेचर सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं।
Vivo ने Pad 5 Pro में 12,050mAh की बैटरी पैक की है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी सिंगल चार्ज पर 16 घंटे तक ऑनलाइन मूवी वॉचिंग टाइम और मैक्जिमम 70 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। इसकी साइज 289.56×198.32×5.96mm है और वजन 635 ग्राम है।
लाइट फीदर व्हाइट कलर वेरिएंट का वजन केवल 578 ग्राम है और ये 5.94mm मोटा है।
Vivo Pad SE के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Pad SE, Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है और इसमें 12.3-इंच का 2.5K (1,600×2,464 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। ये Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें 5-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Vivo ने Vivo Pad SE को चार स्पीकर्स से लैस किया है। टैबलेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, Bluetooth 4.2, OTG और USB 2.0 शामिल हैं। इसमें 8,500mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी साइज 277.08×185.58×6.8mm है और वजन लगभग 559 ग्राम है। सॉफ्ट लाइट वर्जन 6.87mm मोटा है और इसका वजन 569 ग्राम है।
Vivo ने Vivo Pad SE को चार स्पीकर्स से लैस किया है। टैबलेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, Bluetooth 4.2, OTG और USB 2.0 शामिल हैं। इसमें 8,500mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी साइज 277.08×185.58×6.8mm है और वजन लगभग 559 ग्राम है। सॉफ्ट लाइट वर्जन 6.87mm मोटा है और इसका वजन 569 ग्राम है।