‘आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, उनकी बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया’: पीएम मोदी

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में देश का रुख साफ कर दिया। यहां आम सभा को संबोधित करने के दौरान पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने मासूम देशवासियों पर हमला किया है। यह हमला देश की आत्मा पर हमला है।

बकौल पीएम मोदी, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी ने लोहना उत्तर पंचायत में सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपनी सभा की शुरुआत में सभी लोगों को अपने स्थान पर बैठने को कहा और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को 2 मिनट श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले पीएम मोदी ने 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं देश को समर्पित की। पीएम ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किया।

आतंकी हमले के बाद सभा पर किसी तरह का संगीत नहीं बजाया गया, ना ही ढोल का उपयोग हुआ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका रहा, जब पीएम मोदी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए।

error: Content is protected !!