पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा…

राजनांदगांव। देवलाल मण्डावी पिता स्व0 रामहू मण्डावी उम्र- 35 साल निवासी कन्हारगांव की  हत्या पुरानी रंजीश को लेकर को लेकर हुई थी। पुलिस ने  48 घण्टे के भीतर ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई। इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। दरअसल बीते 20 अप्रैल को ग्राम लतमर्रा से करवारी जाने वाले रोड मुख्य मार्ग ग्राम लतमर्रा में एक अज्ञात व्यक्ति की खुन से लथपथ शव मिलने पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 165/2025 धारा- 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध है। एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्ग-दर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस एवं ओ0पी0 मोहारा की पुलिस टीम अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु जूट गये।अज्ञात आरोपी के पता तलाश दौरान घटना दिनांक को मृतक देवलाल मण्डावी को ग्राम करवारी निवासी योगेश चौरे के साथ स्कूटी में जाते देखना पता चला जिस पर सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी  साक्षय के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य आधार पर संदेहियों को को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पुछताछ पर पता चला कि एक साल पहले मृतक देवलाल मण्डावी आरोपी ओमकार मण्डावी जो ईट भट्ठा का ठेकेदारी का काम करता है जिससे करीबन दो लाख पचास हजार रू0 उधार लिया था आारोपी ओमकार मण्डावी द्वारा पैसा वापस मांगने पर देवलाल मण्डावी हमेशा झगड़ा लड़ाई करते थे एवं धमकी भी देते थे। आरोपी ओमकार मण्डावी के भांजा महेन्द्र नेताम निवासी करवारी जो अपने मामा के यहंा ग्राम कन्हारगांव में रहता है जिसके द्वारा 03 माह पूर्व ग्राम करवारी निवासी अपने दोस्त योगेश चौरे को ग्राम कन्हारगांव निवासी देवलाल मण्डावी को जान से मारना है मेरे मामा को बहुत परेशान कर रहा है करके बताया था जिस पर योगेश चौरे भी मारने के लिये तैयार हो गया। घटना के एक सप्ताह पूर्व गांव में मीटिंग हुआ था जिसमें मृतक देवलाल मण्डावी द्वारा आरोपी ओमकार मण्डावी को फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दिया था। जिस पर आरोपी ओमकार मण्डावी एवं महेन्द्र नेताम दोनों मामा-भांजा देवलाल मण्डावी को जान से मारने के लिये योजना बनाये।
20 अप्रैल को आरोपी महेन्द्र नेताम अपने दोस्त करवारी निवासी योगेश चौरे से संपर्क कर उसे अपने साथ लेकर कटली शराब भट्ठी गये दोनों शराब पिये बाद महेन्द्र नेताम अपने मामा को ग्राम कलकसा बुलाये जहां आरोपी ओमकार मण्डावी द्वारा देवलाल मण्डावी को जान से मारने का सिफारिश दिया 5-6 लाख रूपये में ओमकार मण्डावी तैयार हो गया। मृतक को शराब के बहाने बनाकर योगेश चौरे डोंगरगढ़ लेकर आये। ओरोपी महेन्द्र नेताम चुपके से देवलाल मण्डावी का पीछा कर रहा था जिसे अकेले पैदल करवारी रोड तरफ जाते देखकर एक सागौन के डण्डा से चेहरे में वार कर दिया जिससेमृतक जमीन में गिर गया गिरने के बाद योगेश चौरे उसके बाद महेन्द्र नेताम सागौन के डण्डे से देवलाल मण्डावी के सिर एवं चेहरे मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गये। सम्पूर्ण घटना के दौरान ओमकार मण्डावी आरोपी योगेश चौरे एवं महेन्द्र नेताम से लगातार मोबाईल में संपर्क में रहकर सलाह देते रहें है। देवलाल मण्डावी की हत्या आरोपी ओमकार मण्डावी के कहने पर ही आरोपी योगेश चौरे एवं महेन्द्र नेताम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!