मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, 26 पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

दुर्ग। बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में 26 निर्दोष लोगों को मारे जाने पर पूरे देश में आक्रोश है। इसी को लेकर आज मुस्लिम समाज दुर्ग द्वारा पुराना बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया।

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई। ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने 22 अप्रैल को अनंतनाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए हमले की घोर निंदा की। इस हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, और इसे न केवल देश की आतंरिक सुरक्षा पर, बल्कि पूरे मानवता पर एक अमानवीय हमला करार दिया गया।

error: Content is protected !!