राजनांदगाँव। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान एवं नगर निगम के वरिष्ठ सभापति समद खान ने गौरीनगर आँगनबाडी केन्द्र क्रमांक 1 एवं उप स्वास्थ केन्द्र गौरीनगर मे रविवार 27 फरवरी को 0 से 5 वर्ष के बच्चो को दो बूंद पल्स पोलियो पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने बताया कि राजनांदगाँव जिले मे 27 फरवरी से 1 मार्च के मध्य पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे कोई भी बच्चा पोलियो की दो बूंद पीने से वंचित न रहे। श्री खान ने आगे कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की दो बूंद पिलाकर उन्हे पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। मै समस्त माताओ से अपील करता हूं कि अपने 0 से 5 वर्षाे के बच्चो को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाए एवं स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे की जानकारी लेकर दवा पिलाए।
कार्यक्रम में मितानीन श्रीमती शोभा कोसरे, सुशीला यादव, अनिता शेन्डे, निर्मला यादव नर्स कर्मचारी देविका देवांगन,अर्पणा, मनीषा नेताम, दीक्षा, सरिता निषाद आदी द्वारा बच्चो को पोलियो पिलाया गया।