रायपुर। सीएम साय ने X पोस्ट में लेख शेयर करते हुए कहा, खत्म हो रहा नक्सलवाद का डर. .. शांति, खुशहाली और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है हमारा बस्तर। बस्तर की धरती विश्वास और विकास की नई गाथा लिख रही है। लोगों के दिलों को जीतकर, उनके सपनों को साकार करते हुए हम नक्सलवाद के अंधेरे को पीछे छोड़, खुशियों की नई सुबह की ओर बढ़ रहे हैं। अब मार्च 2026 के पहले ही, नक्सलवाद के अंत की यह आशा साकार होती दिख रही है।
आज जब बस्तर के लोग मुस्कुराते हैं, जब उनके बच्चे अपने गांवों से बड़े सपने देखते हैं, जब जंगलों में फिर से जीवन की हलचल होती है तो समझना चाहिए कि यह किसी एक योजना का नहीं, बल्कि विश्वास और अपनेपन के नेतृत्व का परिणाम है. आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बस्तर एक नई कहानी लिख रहा है- एक ऐसी कहानी जिसमें गोली की आवाज नहीं, किताबों के पन्नों की खड़खड़ाहट है जिसमें दहशत नहीं, मुस्कुराहट है और जिसमें जंगलों की हरियाली के साथ दिलों में भी हरियाली लौट आई है. यह बस्तर का वरदान है- उस नेतृत्व के लिए जिसने पहली बार उन्हें अपने जैसा महसूस कराया।