6 Airbags Under 6 Lakhs: भारतीय यात्री वाहन बाजार में हाल के वर्षों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है. अब लोग केवल कीमत और माइलेज ही नहीं, बल्कि सुरक्षा सुविधाओं को भी प्राथमिकता देने लगे हैं. ₹10 लाख से ऊपर की कारों में छह एयरबैग जैसी सुविधाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन अगर आप ₹6 लाख से कम बजट में ऐसी कार ढूंढ रहे हैं, जिसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से मिलते हों, तो आपके लिए भी कुछ शानदार विकल्प मौजूद हैं.
मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों ने इस सेगमेंट में भी सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. आइए जानते हैं उन कारों के बारे में, जो ₹6 लाख से कम कीमत में छह एयरबैग के साथ आती हैं.

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (6 Airbags Under 6 Lakhs)
भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक, ऑल्टो K10 अब छह एयरबैग के साथ आती है. यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और पेट्रोल-CNG बाई-फ्यूल वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत ₹4.23 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अपनी किफायती कीमत, बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के चलते यह निजी ग्राहकों और फ्लीट ऑपरेटरों दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
2. मारुति सुजुकी सेलेरियो
सेलेरियो भी उन कारों में शामिल है, जो छह एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड रूप से आती हैं. इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, उपयोगी फीचर्स और बजट-फ्रेंडली कीमत इसे पहली कार के रूप में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, और मैनुअल तथा एएमटी गियरबॉक्स दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.
3. मारुति सुजुकी ईको (6 Airbags Under 6 Lakhs)
भारतीय वैन बाजार में लोकप्रिय मारुति ईको अब छह एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में देती है. यह मिनी वैन ₹5.70 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और विशेष रूप से फ्लीट बाजार में इसकी भारी मांग है.
4. मारुति सुजुकी वैगनआर
‘टॉल बॉय’ के नाम से मशहूर वैगनआर भी अब छह एयरबैग के साथ आती है. इसमें पेट्रोल और पेट्रोल-CNG बाई-फ्यूल इंजन विकल्प मिलते हैं. यह कार निजी खरीदारों और टैक्सी ऑपरेटरों दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध हैं.
5. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (6 Airbags Under 6 Lakhs)
हुंडई की ओर से एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश की गई ग्रैंड i10 निओस ₹5.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कार में सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं. अपने प्रीमियम डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी के चलते यह कार भी ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है.