रेल ड्राइवरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

रायपुर। रेल इंजन में शौचालय, एसी जैसी सुविधाओं की मांग को लेकर दपूमरे बिलासपुर जोन के तीन हजार ड्राइवर बुधवार को मुंडी गरम प्रदर्शन पर रहे। ये ड्राइवर डीजल लोको शेड रायपुर, इलेक्ट्रिक लोको शेड भिलाई में धरना रत रहे। सभी लोग कड़ी धूप में आसमान तले खड़े रहकर नारेबाजी करते रहे।

यह प्रदर्शन गोंदिया नागपुर में भी हुए। इसके बाद सभी ने अपने अपने एचओडी को ग्यापन सौंपा। इनका नेतृत्व आईलरसा के मंडल अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा, सचिव केपी हीरवानी,कोषाध्यक्ष नितिन कुकड़े ने किया। रेल सेवाओं के सुरक्षित संचालन के लिए इनकी मांग है कि सभी इंजन के ड्राइविंग केबिन वातानुकूलित हो,शौचालय की व्यवस्था हो,एफएसडी व टूल किट दिए जाएं,एलपी,एएलपी व निरीक्षण सीट आरामदायक लगाए जाएं,लुकबैक के लिए साइड ग्लास, और केबिन से सीवीवीआरएस हटाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!