आमिर खान पर छत्तीसगढ़ सिख समाज आक्रोशित, गिरफ्तारी की मांग…

रायपुर। गुरु नानक फिल्म में आमिर खान द्वारा सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रोल अदा करने और उनकी वेशभूषा, पहनावा की नकल करने के फोटो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ सिख समाज ने इसका विरोध किया है। इस वायरल पोस्टर में आमिर खान सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के रूप में नजर आ रहा है, श्री गुरु नानक देव जी की वेशभूषा और उन्हीं की तरह हाथ उठाकर आशीर्वाद की मुद्रा में पोज दे रहा है, सिक्ख धर्म में हमारे किसी भी गुरु का भेष धारण करना, नकल करना या उनका रूप धारण करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा इस तरह श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर पोस्टर जारी करना सिक्खों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को आक्रोश पत्र सौंप कर सिक्ख समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने, सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने के अपराध के लिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, निर्माता – निर्देशक एवं पोस्टर बनाने वालों के खिलाफ संबंधित गंभीर धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने का अक्षम्य अपराध करने वाले आमिर खान सहित फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर सहित सिक्खों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों एवं षड्यंत्र कारियो को समाज माफ नहीं करेगा, पूरे देश में सिक्ख समाज के स्त्री, पुरुष, बच्चे, बूढ़े आक्रोशित हैं, पुलिस प्रशासन इन पर जुर्म दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करें। गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के प्रधान मनमोहन सिंह सैलानी ने कहा कि इस तरह की हरकतें करने वाले, सिक्खों को भड़काने, आपस में लड़ाने का जो षड्यंत्र रच रहे हैं, शासन प्रशासन इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करें। बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे गुरुओं का रूप धारण करने वाले को सिक्ख समाज बर्दाश्त नहीं करेगा, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आमिर खान हो या इसके पीछे के साजिश कर्ता उनको तुरंत गिरफ्तार करे। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!