मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी उस समय सनसनी का केंद्र बन गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को निशाना बनाकर 6 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। वारदात शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है, जब व्यापारी मनोज कुमार मजदूरों का भुगतान करने के बाद रकम बैग में रखकर घर लौट रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही व्यापारी मंडी परिसर से निकले, दो बाइक सवार बदमाशों ने सामने आकर उनकी आंखों में लाल मिर्ची पाउडर फेंक दिया और बैग झपट कर फरार हो गए। व्यापारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमारी परमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया जिसमें दो संदिग्ध युवक बाइक पर भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। थाना प्रभारी के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद सबलगढ़ के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द लूट का खुलासा नहीं हुआ तो सोमवार से बाजार बंद करने की चेतावनी दी गई है।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी में लंबे समय से लाइट व्यवस्था की मांग की जा रही थी लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंधेरे की वजह से मंडी परिसर में लगे कैमरे स्पष्ट फुटेज नहीं दे पाए, जिससे आरोपियों की पहचान मुश्किल हो गई। गौरतलब है कि मनोज कुमार मंडी में गेहूं और सरसों जैसी फसलों की खरीद-फरोख्त करते हैं और घटना के वक्त वे अपनी दुकान से निकलकर घर लौट रहे थे।