सिख दंगों पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- ‘1980 के दशक में जो हुआ वो…,’

Rahul Gandhi on Sikh Riots: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का सिख दंगों पर एक बड़ा बय़ान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी 1984 के सिख दंगों को गलत करार देते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिय़ा पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।

वायरल वीडियो में राहुल गांधी अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इवेंट के दौरान एक सिख छात्र ने राहुल गांधी से 1984 के दंगों और सिखों के मुद्दों पर कुछ सवाल भी पूछे। छात्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सिखों की आवाज़ को अनसुना किया और दंगों के आरोपियों को बचाया।

छात्र ने राहुल गांधी से पूछा, “आपने कहा कि राजनीति निडर होनी चाहिए, डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम सिर्फ कड़ा पहनना नहीं चाहते। हम सिर्फ पगड़ी बांधना नहीं चाहते। हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए, जिसकी कांग्रेस पार्टी के शासन में अनुमति नहीं थी। छात्र ने कांग्रेस पर सिख आवाजों को अनसुना करने और 1984 के दंगों के आरोपी सज्जन कुमार जैसे लोगों को बचाने के भी आरोप लगाए।

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी की कई गलतियां उस समय हुईं, जब वे वहां नहीं थे। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के इतिहास में हुई हर गलती की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ वह गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं। भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं।

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर कसा तंज

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “एक युवा छात्र ने राहुल गांधी से कहा कि आपने सिखों के साथ अच्छा नहीं किया है और उन्हें उनकी पिछली अमेरिकी यात्रा के दौरान फैलाए गए कथित डर और भ्रम की याद दिलाई। अब राहुल गांधी को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!