CGBSE CG बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में 76.53 एवं 12वीं में 81.87% छात्र पास…

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड से इस साल 10वीं कक्षा में 328522 स्टूडेंट्स ने वहीं 12वीं कक्षा में 240356 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। आज इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ सीएम विष्णुदेव साय द्वारा घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट (CG Board Exam 10th, 12th Results 2025 Live Updates) जारी होने के बाद अब रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां लगा दिया गया है। इससे आप सीधे एक क्लिक में परिणाम चेक कर सकते हैं।

 छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आज यानी 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीएम द्वारा रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया है जिसके बाद अब रिजल्ट का लिंक CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in एवं cg.results.nic.in पर एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक सेरिजल्ट चेक कर सकते हैं।

परिणाम जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स यहां से टॉपर्स लिस्ट एवं रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

CGBSE CG Board Result 2025 link

error: Content is protected !!