India-Pakistan War: भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने बदला लेने की धमकी दी है। भारत ने भी हमला होने पर कड़े एक्शन की चेतावनी पाकिस्तान को दी है। ऐेसे में भारत-पाकिस्तान युद्ध के शुरू होने की संभावन बन गई है। बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। इसी मद्देनजर भारतीय सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं भारत ने अपने सभी एयर डिफेंस यूनिट (india air defense unit) को एक्टिवेट कर दिया है। साथ ही PAK सीमा से सटे इलाकों में सेना की संख्या बढ़ा दी है। जबकि जम्मू में अलर्ट और जोधपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने लगातार 14वें दिन भी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है और भारी तोपखाने से दूसरे दिन भी गोलाबारी की। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के अधिकारी ने बताया, 7-8 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।
इस बीच देश-दुनिया के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्यों ने पाकिस्तान की कुंडली का विश्लेषण किया है, आइए जानत हैं कि पाकिस्तान को लेकर ज्योतिषाचार्यों की सबसे बड़ी भविष्यवाणी क्या है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है. भारत की कुंडली में इस वक्त सूर्य की अतंर्दशा चल रही है और सूर्य कुंडली में चौथे भाव के स्वामी हैं. इसके साथ ही चंद्रमा की दशा में सूर्य की अंतर्दशा भारत की कुंडली में है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि सितंबर 2025 में भारत की ख्याति और बढ़ेगी और ये समय भारत के भाग्योदय का होगा.
पाक की कुंडली में खतरनाक मारकेश योग
वहीं, पाकिस्तान की कुंडली में शुक्र की अंतर्दशा और चंद्रमा की महादशा चल रही है. इसके साथ ही शुक्र मारकेश होकर पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए तैयार है. ऐसे में यह संभव है कि बहुत जल्द पाकिस्तान का अस्तित्व दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा.