राजनांदगांव। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उमेश देवांगन ग्राम धीरी बिरेझर भाठा के साथ जान पहचान होने से उमेश देवांगन का पीड़िता के घर आना जाना था बीते माह 1 जनवरी को जब पीडिता के घर मे कोई नही था तब रात्रि करीबन 9.00 बजे आरोपी उमेश देवांगन पीड़िता के घर आया और पीड़िता को तुम्हे पसंद करता हूँ तुमसे शादी करूंगा कहकर झासे में लेकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती किया एवं इसी तरह से पीड़िता को झासे मे लेकर झूठा आश्वासन देकर लगातार जबरदस्ती करना साथ ही गर्भवती होने पर गर्भपात कराया एवं शादी करने कहने पर पीड़िता को लगातार गुमराह करते रहा। पीडिता की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 69 बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना सोमनी प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस टीम द्वारा आरोपी उमेश देवांगन पिता मेन कुमार देवांगन उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम बिरेझर भाठा चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।