चंपारण। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर में आए दिन लोगों के घरों में सांप और बिच्छू निकल रहे हैं । नागलोक के नाम से मशहूर हो चुके इस इलाके के ई टाइप कॉलोनी से एक विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया है। दुनिया के अति जहरीले किंग कोबरा सांप की लंबाई तकरीबन 14 से 15 फीट आंकी गईं है।
सबसे खतरनाक सांपों में गिने जाने वाले
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से बाहर निकलकर दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिने जाने वाले किंग कोबरा सतीश कुमार सिंह के आंगन में आराम फरमा रहा था। जिसके बाद घरवालों की नज़र उसकी तरफ पड़ी तो कोहराम मच गया, परिजनों ने तत्काल वन विभाग वाल्मिकीनगर रेंज को इसकी सूचना दी ।
आनन फानन में मौके पर पहुंचे VTR के वनकर्मियों ने विशालकाय किंग कोबरा का कड़ी मशक्क़त के बाद सफ़ल रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित ले जाकर जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया ।