कोरिया पहुंचे CM साय, स्कूल प्रांगण में लगाया चौपाल…

कोरिया। सीएम विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत आज लगातार अलग-अलग जिलों के गांवों में औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. सीएम साय माथमौर गांव में जनकल्याण की सौगात देने के बाद अब कोरिया जिले के छिंदिया गांव पहुंचे हैं. अचानक प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सीएम साय के हेलीकॉप्टर से उतरते ही ग्रामीणों ने उनका पूरी आत्मीयता से स्वागत किया. सीएम साय ने यहां की समस्याओं और जरूरतों को समझते हुए कल्याणकारी घोषणाएं की है.

बता दें,  छिंदिया कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत का ग्राम पंचायत है, जहां स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में सीएम साय ने अपनी जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास की सौगात दी.

सीएम साय की घोषणाएं

सीएम साय ने छिंदिया में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, 2 CC रोड, सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने यहां के वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की भी घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों के आवेदनों पर जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया है.

सुशासन का तिहार

सीएम साय के निर्देश पर प्रदेश में सुशासन का तिहार मनाया जा रहा है. सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरूआत भी हो चुकी है. सभी जिलों में जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सामाधान केंद्र लगाए जा रहे हैं. सीएम साय अपने हलीकॉप्टर से गांवों में आयोजित समाधान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वे ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनके निराकरण करने के साथ ही उन्हें कई सौगातें भी दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!