ऑपरेशन सिंदूर पर सीमा हैदर का चौंकाने वाला बयान, भारतीय सेना को लेकर भी कही ये बड़ी बात

भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसके बाद से देशभर में अलग उत्साह है. सभी इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. जिसमें लिखा था हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत. इसके साथ ही सीमा हैदर ने दूसरे पोस्ट में लिखा- जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत में सीमा हैदर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए. हालांकि सीमा हैदर की नागरिकता को लेकर अभी भारत सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की ने पाकिस्तानी नागिरकों को वापस अपने देश जाने के लिए कहा था. जाहिर तौर पर सीमा हैदर का नाम भी चर्चा में आया. हालांकि अभी तक सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा

बता दें कि सीमा हैदर एक पाकिस्तानी नागरिक हैं. जो कि 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं थी. वह भारत में इपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई थीं. हालांकि अब उन दोनों की शादी हो चुकी है और एक बच्ची भी. दोनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहते हैं.

error: Content is protected !!