महाशिवरात्रिः शिव की भक्ति में डूबे लोग, जगह-जगह विविध आयोजन

राजनांदगांव। शहर सहित आसपास के गांवों में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रतोपवास रखकर घरों-मंदिरों में शिव चौड़ियों में पूजा-अर्चना की। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र जयस्तंभ चौक में तो पूजन सामग्रियों जैसे बेल पत्र, मदार फूल, श्रीफल, धतूरा फल आदि का बाजार ही सजा रहा। आज महाशिवरात्रि की पावन बेला पर कई जगह विविध आयोजन भी हुए। शहर में कल की तरह आज भी शिवजी की शोभा झांकी नंदई चौक से निकली। नवीन फल सब्जी बाजार पुराना गंज चौक में आज शाम भंडारा का आयोजन ब्रह्म शिवालय मंदिर के भोलेनाथ को भोग लगाने के बाद किया जायेगा। पाताल भैरवी सिद्धपीठ बर्फानी धाम, भरकापारा तालाब जगत स्थित स्वर्गधाम मंदिर, नंदेश्वर द्वार बल्देव बाग, मोतीपुर, समीपस्थ ग्राम सिंघोला सहित शहर के तमाम शिव मंदिरों, शिव-चौड़ियों में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पास के गांव जंगलपुर में भी शिव मंदिर में विशेष पूजा के साथ रामचरित मानस पाठ व भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!