माओवादियों ने की पाकिस्तान जैसी करतूत…पहले युद्ध रोकने की बात, फिर जवानों पर किया हमला

जगदलपुर। तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 19 दिन से माओवादियों के विरुद्ध निर्णायक अभियान जारी है। इस बीच सात मई को एक बार फिर माओवादियों की ओर से शांति वार्ता के लिए पत्र जारी किया गया।

इसमें छह माह के लिए शांति की घोषणा की गई, पर अगले ही दिन माओवादी अपनी ही बात से मुकर गए। आठ मई को सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। माओवादी की तेलंगाना राज्य जोनल कमेटी के प्रवक्ता जगन ने पत्र में कहा है कि संगठन छह माह के लिए युद्धविराम की घोषणा कर रहा है।

आईईडी धमाका कर हमला कर दिया

इधर आठ मई की सुबह कर्रेगुट्टा पहाड़ी के उत्तरी भाग में इलमिड़ी के पास तेलंगाना ग्रेहाउंडस बल पर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट कर हमला कर दिया। इसमें तेलंगाना के तीन जवान एन.पवन कल्याण, वडला श्रीधर व संदीप बलिदान हो गए।

ग्रेहाउंडस ने भी जवाबी कार्रवाई में शीर्ष माओवादी नेता एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी के सदस्य चंद्रन्ना और 25 लाख के बंडी प्रकाश समेत कुल 10 माओवादियों को मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!