Horoscope Today: इन राशि वालों मिलेगी खुशखबरी, जानें अन्य राशियों का हाल…

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए 11 मई का दिन अच्छा रहने वाला है, उनका कोई कानूनी मामला खत्म हो सकता है। जिसके लिए उनको काफी मेहनत भी नहीं करनी होगी। आपके बिगड़े काम अपने आप ही बनते चले जाएंगे, जिससे आपको हैरानी भी होगी।  आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए 11 मई  का दिन परेशानी भरे रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आप यदि कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा साबित होगा लेकिन आप यदि साझेदारी करेंगे, तो उससे आपको कोई नुकसान अवश्य होगा। किसी पुराने दोस्त से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशखबरी भरा रहने वाला है। आपको वाहनों का सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी। आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए 11 मई का दिन किसी नए काम की शुरुवात करने के लिए रहेगा। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगी।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए 11 मई के दिन खुशखबरी आने वाला है। आपको कई बड़ा निवेश को समझ कर करना होगा। सामाजिक लोगों के प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना चाहिए। जो छात्र विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रयास में तेजी लानी होगी।

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए 11मई का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से परेशानी भरा रहने वाला है। आपको किसी अपरिचित व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा। आपकी कोई डील  तय हो सकती है। आपकी सेहत आपको परेशान करेगी, जिसके लिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए 11 मई का दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी चुभ सकती है। परिवार में संपत्ति संबंधित विवाद में आप चुप रहेंगे तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 11 मई का दिन हानिकारक रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो 11 मई आपके लिए अच्छा दिन रहने वाला है। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।  यदि आपके कुछ जरूरी कागजात लटके हुए थे, तो वह पूरे हो सकते हैं।

धनु

धनु राशिवालों के लिए 11 मई का दिन ऊर्जावान रहने वाला है, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आध्यात्म के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना के अनुसार चलने की आवश्यकता है।

मकर

मकर राशि के 11 मई के दिन अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापार में आप कोई उलट फेर ना करें, नहीं तो उससे कोई घाटा हो सकता है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको अपने पिताजी से मन की बात को कहने का अवसर मिलेगा।

कुंभ

कुंभ राशिवालों के लिए 11 मई का दिन हानिकारक रहने वाला है। आपको कुछ नए लोगों के दर्शन होंगे। आपको  अपनी संतान के करियर को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप किसी को धन उधार देने से बचे।  आप किसी जोखिम भरे काम ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।

मीन

मीन राशिवालों को 11 मई के दिन थोड़ा सावधान रहने के जरूरत है, कोई निर्णय  थोड़ा सोच समझ कर लें। क्योंकि उसमें उनसे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है। परिवार में चल रहे आपसी वाद विवाद बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!