Missi Roti Recipe: लंच या डिनर में कुछ हटके खाना हो तो बनाएं पंजाबी स्टाइल मिस्सी रोटी…

Missi Roti Recipe: अगर आप रोज-रोज एक जैसी रोटी खाकर बोर हो चुके हैं और खाने में कुछ अलग ट्राई करने का मन है, तो पंजाबी स्टाइल मिस्सी रोटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आमतौर पर लोग जब रेस्टोरेंट में कुछ खास खाने जाते हैं, तो तंदूरी या मसाला रोटियों को ऑर्डर करते हैं। लेकिन अब आप ये टेस्टी रोटी घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

मिस्सी रोटी बेसन और गेहूं के आटे से तैयार की जाती है और इसमें ढेर सारे मसालों का स्वाद होता है। इसे दही, अचार या मक्कन के साथ परोसा जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है।

सामग्री (Missi Roti Recipe)

  • बेसन – 1 कप
  • गेहूं का आटा – ½ कप
  • प्याज – 1 बारीक कटा
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
  • धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
  • सौंफ (दरदरी पिसी) – ½ टीस्पून
  • कसूरी मेथी – 1 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
  • धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
  • गरम मसाला – ½ टीस्पून
  • हल्दी – ½ टीस्पून
  • अमचूर – 1 टीस्पून
  • जीरा – ½ टीस्पून
  • अदरक (कद्दूकस किया हुआ) – 1 टीस्पून
  • कलौंजी – 1 टीस्पून
  • तेल या घी – 2 टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • मक्खन – ऊपर से लगाने के लिए

विधी (Missi Roti Recipe)

  • सबसे पहले प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें। फिर बेसन और गेहूं का आटा एक बर्तन में छानकर रख लें।
  • इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला, जीरा और अदरक डालकर मिलाएं।
  • अब कटे प्याज, हरी मिर्च, कसूरी मेथी और हरा धनिया डालें और सबको अच्छी तरह मिक्स करें।
  • दो चम्मच तेल डालें और मिलाएं। फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें। आटा ज्यादा सख्त या ज्यादा नरम न हो, बस मध्यम हो।
  • अब इस आटे को 10 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।
  • तय समय के बाद आटे की बराबर लोइयां बना लें।
  • तवा गरम करें और लोई को बेल लें। उस पर ऊपर से थोड़ा सा कलौंजी और हरा धनिया छिड़कें।
  • अब रोटी को तवे पर डालें और सूती कपड़े से दबाते हुए दोनों ओर से सेकें।
  • जब रोटी हल्की सुनहरी हो जाए तो निकाल लें और ऊपर से मक्खन लगाकर सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!