लखनऊ। एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। ऐसे में कुछ उपद्रवी सोशल मीडिया के माध्यम में माहौल खराब करने में लगे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है। जहां पर दो मुस्लिम युवकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया है।
एक युवक को किया गिरफ्तार
पोस्ट दोनों के खिलाफ इटौंजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार रात एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस टीम कर रही है। दोनों आरोपियों की फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट को भी डिलीट करा दिया गया है। इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित वाकिब चौगवां गांव का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को वाकिब और उसके दोस्त इमरान ने पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की। रविवार को इटौंजा कस्बे में रहने वाले राजू ने पोस्ट देखी। इसके बाद वह समर्थकों के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंचे। जिसके बाद एक आरोपी गिरफ्तार करने के बाद से सोशल मीडिया से पोस्ट को भी हटा दिया गया है।