20 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी और बबली दबोचे गए, जानें कारनामे

जयपुर: दिल्ली पुलिस ने रेलवे और सरकारी ठेकों का झांसा देकर कई लोगों से कथित तौर पर करोड़ों रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम 38 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल और 34 वर्षीय मीनाक्षी है. दोनों मूल रूप से बिहार में सुपौल जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों कम से कम चार आपराधिक मामलों में वांछित हैं और पिछले तीन सालों से फरार थे. पिछले पांच सालों में इस जोड़ी ने बड़े कारोबारियों और प्रॉपर्टी डीलरों से करीब 20 करोड़ रुपये ठगे हैं.

दोनों लोगों को सरकारी ठेके दिलवाने का झांसा देकर पहले उनसे एडवांस की रकम ऐंठ लेते थे. फिर बाद में अपने फोन स्विच ऑफ करके फरार हो जाते थे. दोनों का रहन-सहन काफी अच्छा था, जिससे कि लोगों को उन पर शक नहीं होता था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वारका) विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस टीमों ने दंपति द्वारा इस्तेमाल किए गए कई मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया. उन्होंने कहा, ”यह दंपति एक बहुत ही शानदार जीवन शैली जीता था और दावा करता था कि वे अपने संपर्कों के माध्यम से कोई भी सरकारी कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त कर सकते हैं. कई लोग इसके लिए इन दोनों से संपर्क करते थे. जिसके बाद ये दोनों बतौर एडवांस उनसे करोड़ों रुपये की डिमांड करते थे.” पुलिस ने जांच के दौरान दोनों की लोकेशन का पता लगाया. तब पता चला कि ये दोनों इस समय जयपुर में हैं. इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

error: Content is protected !!