पाक विदेश मंत्री की गीदड़भभकी, कहा- ‘अगर ये मसला हल नहीं हुआ खतरे में पड़ जाएगा सीजफायर…’

India Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत से पठखनी खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। भारत के सामने गिगगिड़ाकर सीज़फायर की घोषणा करवाने के बाद अब पाक विदेशी मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर से गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सिंधु जल संधि का मसला हल नहीं हुआ तो इसका मतलब नहीं रह जाएगा।

“सिंधु जल संधि मसला नहीं सुलझा तो सीजफायर खतरे में…”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में सीएनएन को एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने इसमें कहा, अगर भारत और पाकिस्तान के सिंधु जल संधि को लेकर मसला नहीं सुलझा तो सीजफायर खतरे में पड़ सकता है। अगर यह मामला हल नहीं हुआ तो इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा। पाकिस्तान इससे पहले भी जल संधि को लेकर गीदड़भभकी दे चुका है। यहां तक की पाकिस्तान के कई नेता भारत को परणामु बम की धमकी तक दे चुके हैं।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। इससे पाकिस्तान को काफी नुकसान हो गया। पाक ने खुद यह बात मानी है। उसने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 11 जवान मारे गए हैं और 70 से ज्यादा जवान घायल भी हुए हैं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी मंगलवार सुबह अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंच गए. उन्होंने यहां सेना के जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को उड़ाने का झूठा दावा किया था। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर पाक को करारा जवाब दे दिया। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले को लेकर चेतावनी भी दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!