J&K में सेना और पुलिस की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘48 घंटों के भीतर 6 आतंकवादी मारे गए’

श्रीनगर। पहलगाम अटैक के बाद सूबे में चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों पर सेना और पुलिस की तरफ से शुक्रवार को एक जॉइंट पुलिस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस एवं सेना के अधिकारियों ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने की प्रतिबद्धता जताई। इसमें बताया गया कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जारी 14 खूंखार टेररिस्ट की लिस्ट में से अब तक 6 आतंकियों का काम तमाम कर दिया गया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

‘48 घंटों में हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने दोनों ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘कश्मीर घाटी में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर यहां तैनात सभी सुरक्षाबलों ने अपनी रणनीतियों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद, पिछले 48 घंटों में हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये 2 ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकी इलाका बदल-बदलकर हमले की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उनकी गतिविधियों को भांप लिया और एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।’

मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे भी शामिल

बिरदी ने कहा कि हम यहां आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि शोपियां में 13 मई को लश्कर के 3 आतंकी मारे गए जबकि गुरुवार त्राल में जैश के मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर कर दिए गए। इन आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा मिला है और 8 आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजहदिन और द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े इन आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दें कि शोपियां में मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे भी शामिल था जो कि लश्कर का टॉप कमांडर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!