RR vs PBKS IPL: राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

RR vs PBKS IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीते 8 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लीग के 58वें मुकाबले से आईपीएल के बाकी सीजन की शुरुआत होनी थी। लेकिन बारिश की खलल की वजह से मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 मिला। अब आज लीग के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने सामने है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

बता दें कि PBKS ने अब तक 11 में से 7 मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, जबकि सिर्फ 3 जीत दर्ज करने वाली RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतकर PBKS प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। दोनों टीमों के के बीच यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR बनाम PBKS के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 61 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 22 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों का प्रदर्शन

RR ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 61 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 38 मैच में जीत और 23 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। दूसरी तरफ PBKS ने इस मैदान पर अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। उसे 1 मैच में जीत और 5 में हार मिली है। PBKS का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 184 रन है।

RR बनाम PBKS हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी ?

PBKS और RR के बीच IPL में 29 मुकाबले खेले गए हैं। RR को 17 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RR ने 50 रन से जीत दर्ज की थी। IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने-सामने थी। पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।

पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

इम्पैक्ट प्लेयर

पंजाब किंग्स(PBKS)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!