Latest Courses after 12th Arts: देशभर के तमाम बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है तो ये खबर आपके काम की हो सकती हैं. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ लेटेस्ट कोर्स के नाम, जिन्हें करके आप हाई पैकेज वाली नौकरी कर सकते हैं. जानें आगे की पढ़ाई के लिए लेटेस्ट कोर्स के नाम..
साइंस और मैथ की तरह आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए भी करियर की भरमार है. 12वीं पास करने के बाद आप नए जमाने के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आर्ट्स के ये लेटेस्ट कोर्स डिजिटल युग में आपको हाई पैकेज वाली नौकरी दिला सकते हैं.
1. 12वीं के बाद आप बैचलर ऑफ डिजिटल मार्केटिंग (B.Sc./B.A. in Digital Marketing) कोर्स कर सकते हैं. आज के समय इस कोर्स की काफी डिमांड है. इस कोर्स में आपको SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसे कई विषयों के बारे में पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स को करके बड़ी-बड़ी कंपनियो के सोशल हैंडल रन कर सकते हैं. इतना ही नहीं मीडिया में भी आप सोशल मैनेजर के पोस्ट पर काम कर सकते हैं.
2. बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des)– यूजर एक्सपीरियंस/इंटरफेस डिजाइन (UX/UI) भी आज के समय में एक उभरता हुआ कोर्स है. यह वेबसाइट्स और ऐप्स के यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने पर काम करता है. इस कोर्स के लिए आप NIFT दिल्ली, MIT इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे से पढ़ाई कर सकते हैं.
3. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) तीन साल का कोर्स है, जिसे करके आप बड़े-बड़े मीडिया चैनल्स में काम कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको कंटेंट लिखना, बोलना, फोटोग्राफी, सोशल मीडिया, एंकरिंग आदि चीजों के बारे में सिखाया जाता है. आप इस कोर्स को करके मंथली 20 से 25 हजार कमा सकते हैं.
4. बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (B.A./BBA in Event Management) कोर्स आज के समय में बहुत छात्रों की पसंद बन चुका है. इवेंट मैनेडमेंट में आपको कॉरपोरेट इवेंट्स, कॉन्सर्ट्स, वेडिंग प्लानिंग, फंक्शन आदि जैसे आयोजनों की योजना और मैनेजमेंट के बारें में सिखाया जाता है. इस कोर्स को छात्र IGNOU (डिस्टेंस मोड), डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से कर सकते हैं. वहीं, कोर्स के बाद आप इवेंट प्लानर, कॉरपोरेट इवेंट मैनेजर बनकर सलाना लाखों रुपये कमा सकते हैं.