यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के बाद चीन से भी निकला कनेक्शन, पुलिस बोली- ‘खंगाल रहे ट्रैवल हिस्ट्री, जल्द…’

Youtuber Jyoti Malhotra China Connection: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी (Jyoti Malhotra Spy Case) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जैसे-जैसे जांच और पूछताछ आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे ज्योति मल्होत्रा पर नये-नये खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के बाद चीन से भी कनेक्शन निकलने की जानकारी सामने आई है। पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी खुलकर बोलने से बच रही है। पुलिस ने बस इतना कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। जल्द ही खुलासा होगा। बता दें कि 16 मई, 2025 को कोर्ट ने ज्योति ​​को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

हिसार पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंस (पीआईओ) उसे भारत के खिलाफ तैयार कर रहे थे, ताकि उसे सही समय पर यूज किया जा सके। पुलिस ने ये भी बताया कि ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई थी, जिसमें पहलगाम हमले से पहले की यात्री भी शामिल है. इस दौरान उसने चीन की भी यात्रा की थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया, “केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हरियाणा पुलिस को कहा है कि पीआईओ सॉफ्ट नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों की भर्ती कर रहा है। एसपी सावन ने कहा, “केंद्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क के बाद हरियाणा पुलिस ज्योति से पूछताछ कर रही है। हम उसकी इनकम की सोर्स का पता लगाने के लिए उसकी ट्रैवल हिस्ट्री और अकाउंट ट्रांजैक्शन को खंगाल रहे हैं। उसकी इनकम और खर्च में बहुत फर्क है। हमें बाहरी फंडिंग पर शक है क्योंकि वह सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉगर थी। पुलिस ने ये भी बताया कि वह एक बार चीन भी गई थी और वहां का वीजा मांगते हुए उसने एक वीडियो शेयर किया था। वह अन्य यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के भी संपर्क में थी, जिनके पाकिस्तानी एजेंसियों से जुड़ाव की आशंका पर भी जांच चल रही है।

एसपी शशांक सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ सीधे संपर्क में थी, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अमान्य राजनयिक प्रतिनिधि (persona non grata ) घोषित कर देश से निष्कासित किया है। साल 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के दौरान दूतावास में उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई। दानिश ने ही उसे पाकिस्तान में रहने की व्यवस्था कराई थी। वहीं, उसकी मुलाकात पाकिस्तानी एजेंट्स से हुई थी।
ज्योति मल्होत्रा पर अब तक क्या क्या हुई कार्रवाई

ज्योति मल्होत्रा को गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस उसके लैपटॉप और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कर रही है। इसके अलावा, पैसे का लेनदेन, ट्रैवल हिस्ट्री और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हुई बैठकों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!