पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिरासत में ले लिया है। 5 दिन से पुलिस की रिमांड पर चल रही ज्योति से NIA की टीम सोमवार को पूछताछ करने हिसार पहुंची थी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर चंडीगढ़ ले गई। अब ज्योति से टेरर लिंक को लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके साथ जम्मू इंटेलिजेंस भी यूट्यूबर से पूछताछ करेगी।
बता दें कि, इससे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है। उसके 1.39 लाख फॉलोअर्स थे। गिरफ्तारी के बाद 12 हज़ार फॉलोवर्स बढ़ गए। रविवार, 18 मई की रात को भी हिसार पुलिस ज्योति के घर पहुंची थी। वहां छानबीन कर कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
दो बार कश्मीर गई, सीमा पर लगी बॉर्डर फेंसिंग दिखाई
ज्योति पहली बार साल 2024 और फिर इसी साल 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर गई थी। उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। उसने यूट्यूब पर जो वीडियो शेयर किए थे, उनमें भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगी फेंसिंग तक दिखाई दी थी।
हिसार पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मार्च में वह पाकिस्तान गई। जांच एजेंसियों को शक है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या उसके बहाने फिर संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों तक पहुंचा रही थी।
पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी ज्योति
हिसार पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी। पैंगॉन्ग चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटा हुआ है। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इन जगहों के वीडियो शेयर किए हैं।
पर्यटकों और सरकार को ही ठहराने लगी आतंकी हमले की जिम्मेदार, कोसती दिखी
हैरानी की बात है कि जब 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ तो उसने पाकिस्तान या आतंकियों को कोसने की जगह भारत की तरफ से सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। ज्योति मल्होत्रा ने कहा था- पहलगाम घटना के लिए भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार हैं। इसमें सिर्फ सरकार की ही नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की भी जिम्मेदारी है, जो घूमने जाता है। उन्हें सतर्क रहना चाहिए।
मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। वहां बड़ी संख्या में सेना और पुलिस बल मौजूद रहते हैं। फिर भी अगर यह घटना हुई है, तो कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं। हम सतर्क नहीं थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ। हमें सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए।
अगर किसी ने उन आतंकवादियों की मदद की है, तो वह भारतीय नहीं है। जो भी उन आतंकवादियों का साथ दे रहा है, वह बहुत गलत कर रहा है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं, हमारी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रह गई, वहां सुरक्षा में चूक हुई। कुछ तो गड़बड़ हुई, जिसकी वजह से इतना बड़ा हमला हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर और सैन्य गतिविधियों की जानकारी लीक
सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि ज्योति मल्होत्रा ने सिर्फ सामाजिक मुलाकातें ही नहीं कीं, बल्कि भारत के सैन्य ठिकानों और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी पाक एजेंटों को उपलब्ध कराई। जांच में यह भी सामने आया है कि वह पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी पक्ष को भारत की सैन्य तैयारियों की खबर देती रही।
चीन जैसे भारत से बॉर्डर शेयर करने देशों का करती थी दौरा
गौरतलब है कि, ट्रेवल हिस्ट्री जांचने पर पता चला है कि ज्योति ने एक साल के भीतर जितने भी ट्रैवल ब्लॉग बनाए हैं, उनमें उसका फोकस उन्हीं देशों पर रहा जिनकी बाउंड्री भारत के साथ लगती है। पाकिस्तान से लौटने के तुरंत बाद वह चीन, भूटान, नेपाल गई। यहां पर कई वीडियो बनाए। थाइलैंड के दौरे पर भारतीय समाज के लिहाज से उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए हैं। इस बात ने भी सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े किये हैं। एजेंसियां ज्योति के बैंक ट्रांसक्शन से जांच करेगी, इसके अलावा उसके सभी गैजेट्स की फोरेंसिक जांच करेगी। बता दें कि, ज्योति यूट्यूबर बनने से पहले दिल्ली में 20 हज़ार की नौकरी करती थी।
ज्योति किन-किन लोगो से मिली इसकी भी होगी जांच
ज्योति की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की कड़ी नजर थी। यह पता लगाया जा रहा है कि कश्मीर में ज्योति किन-किन लोगों से मिली और उसने किन गतिविधियों में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने कश्मीर में कुछ संदिग्ध लोगों से मुलाकात की थी जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।