ग्वालियर। पत्नी से पीड़ित एक युवक ने मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान के सामने न्याय की गुहार लगाई। शिकायत के तौर पर वह पोस्टर लेकर पहुंचा, जिसमें पत्नी के फोटो दिखाए और न्याय की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग से काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
जनकपुरी निवासी अमित सेन ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अब तक चार ब्वॉयफ्रेंड बना चुकी है। इन दिनों वह घर छोड़कर लिव-इन में रह रही है। उसके ब्वॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे की भी हत्या करवा दी थी। पीड़ित ने कहा कि पत्नी और उसका ब्वॉयफ्रेंड अब उसे मारकर नीले ड्रम डालने की धमकी देते हैं।