दोपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया. इसमें साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं.

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद स्थित वार्ड क्रमांक 14-15 कुदारी के निवासी सूरज चौधरी पिता कमला प्रसाद चौधरी और सोनू यादव पिता दादूराम यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने गिरोह के नौरोजाबाद के वार्ड 9 निवासी मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर पिता मोहम्मद रहीस का नाम बताया. मुख्य आरोपी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही फरार हो गया था.

तीनों आरोपी गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे. ये रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को टारगेट करते थे. मास्टर चाबी को मॉडिफाई कर वाहन लॉक खोलने की तकनीक के जरिए चोरी करते थे, जिसके बाद फर्जी दस्तावेजों के साथ वाहनों को सस्ते दामों में बेच दिया जाता था.

आरोपियों के कब्जे से कुल 10 दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनमें चार हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्प्लेंडर, 2 होंडा साइन, एक टीवीएस अपाचे और एक टीवीएस विक्टर शामिल है.

बरामद वाहनों में से 6 वाहन थाना गौरेला में दर्ज चोरी के अपराधों से संबंधित हैं, जबकि 4 अतिरिक्त दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिनके मॉडल, रंग, चेसिस नंबर आदि की जानकारी आसपास के सभी थानों के साथ साझा की जा रही है, ताकि उनके मालिकों का पता लगाया जा सके और चोरी के अन्य मामलों से उनकी कड़ियाँ जोड़ी जा सकें.

इस कार्रवाई को अंजाम देने उप निरीक्षक साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में साइबर सेल के आरक्षक हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा और गौरेला थाना से सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक देव नारायण राठौर और जगदीश नामदेव का सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!