जमीन विवाद के चलते परिवार में खूनी संघर्ष, जानलेवा हमले के बाद 1 की मौत, 1 घायल…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से लगे गांव हरदीकला-टोना में बीती रात जमीनी विवाद को खूनी संघर्ष हो गया. गांव में रहने वाले साहू परिवार में पैतृक संपत्ति पर कब्जे को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद कल इतना बढ़ा कि दोनों के परिवारों के बीच लोगों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना के बाद घायल 2 लोगों में से 1 ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं 1 की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज फिलहाल जारी है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां के निवासी वेदराम साहू और सुनील साहू के परिवार में पैतृक जमीन को लेकर विवाद काफी समय से विवाद चल रहा है. लेकिन बीती रात यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.

दोनों पक्षों में हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया, और एक पक्ष ने लाठी-डंडा और सब्बल से दूसरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में गीता साहू और उसके छोटे भाई वेदराम साहू को गंभीर चोटें आई. उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल लाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान गीता साहू की मौत हो गई. वहीं वेदराम साहू की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी सुनील साहू समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!