सुरक्षा,साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर के पर्यवेक्षण में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम प्रभारी उनि. शारदा बंजारे द्वारा अपने स्टाफ के साथ 19 मई को ग्राम रेवाडीही, आज यानि 22 मई को ग्राम सुंदरा पहुंच कर लगभग 100 से अधिक की संख्या में उपस्थित महिला एवं बच्चों को महिला संबंधी अपराध जैसे घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, आर्थिक हिंसा, यौन हिंसा एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड की जानकारी व ऐप से मिलने वाली पुलिस सहायता  की जानकारी देकर एसओएस आपातकाल वह शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बता कर सेल्फ डिपेंड की जानकारी दी गई, साथ ही सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरो को शेयर न करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ट एवं रक्षा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शारदा बंजारे म.आर.मीनाक्षी अहीर, रेणु मेश्राम ,आरक्षक अमित कुमार ,पुरन वर्मा एवं ग्राम रेवाडीह पार्षद श्रीमती वीना धु्व एवं ग्राम सुंदरा के सरपंच हिपेन्द्र साहू उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!