खूंखार माओवादी कमांडर बसव राजू को मारने वाले जवानों ने मनाया जश्न, बरतसे पानी में जमकर नाचे

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माओवादियों के प्रमुख खूंखार बसव राजू और उसके साथियों को मार गिराने वाले सुरक्षाबल गुरुवार को जंगल से वापस शहर लौटे। देर रात इन्होंने अपनी कामयाबी का जश्न मनाया और बरसते पानी में जमकर नाचे।

एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद माओवादी शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे। झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था। अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है। लगातार माओवादियों को मारा जा रहा है, और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं।

सारी रात नाच-गाकर मनाया जश्न

ऐसा ही दृश्य गुरुवार की रात नारायणपुर में दिखाई दिया, जब माओवादी प्रमुख बसव राजू को मार गिराने के बाद अभियान से वापस लौटे डीआरजी जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया।

naidunia_image

डीआरजी जवानों ने सफलता का उत्सव सारी रात नाच–गाकर मनाया। तेज बारिश भी इस उत्सव में बाधा नहीं डाल पाई। जवान बीच सड़क में उतर कर भारत माता के जयकारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!