झीरम घाटी 12वीं बरसी : भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- इन्हें न्याय और जांच से नहीं, सिर्फ राजनीति से है मतलब

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के झीरम घाटी में हुए भयावह नक्सली हमले की आज 12वीं बरसी है. इस घटना में कांग्रेस के 27 नेताओं की मौत हुई थी. 12 साल बीत जाने के बाद भी घटना की जांच पूरी नहीं हो सकी है. जिसके कारण सियासी गलीयारों में बार-बार इसका जिक्र दोहराता रहता है. एक बार फिर झीरम हमले की 12वीं पुण्यतिथि पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. तेज तर्रार भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें झीरम हत्याकांड में न्याय और जांच से मतलब नहीं है. सिर्फ राजनीति करनी से मतलब है.

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि दुखद घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. कांग्रेस तो न्याय दे नहीं सकी. नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ उन्हें प्राकृतिक न्याय हो रहा है. भूपेश बघेल जब तक राजनीति में है झीरम-झीरम कहते रहेंगे. झीरम में न्याय, जांच से भूपेश बघेल को मतलब नहीं है. कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसमें राजनीति करनी है.

भाजपा दिग्गज नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने छग कांग्रेस में घर वापसी के आवेदनों को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऑपरेशन लोनवर्राटू अभियान चल रहा है, जो अब स्थगित हो गया है. जैसे नक्सलियों के लिए घर वापसी का अभियान चल रहा था. इसी तरह कांग्रेस का अभियान कभी चलता है और बंद हो जाता है. कांग्रेस अगर भूल जाती है तो कार्यक्रम स्थगित हो जाता है. विधायक अजय ने कहा कि यहां किसी का वजूद नहीं है, मल्लिकार्जुन खड़गे का नहीं है तो बाकी को तो छोड़ ही दिया जाए.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल से न्याय पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इसे लेकर विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेस पदयात्रा करें या स्केटिंग, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे राजनीतिक हलचल करते रहे. उन्होंने कहा कि पैदल चलने से कांग्रेसियों को थकान लगेगी. आज बस्तर की सड़कें अच्छी बन गई है, अब कांग्रेस को स्केटिंग करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!