खेल से उत्कृष्ट कौशल का दिव्यांगों ने दिया परिचय
राजनांदगाांव। बधिर कल्याण संघ ने 15वीं वर्षगांठ पर अंतरराज्यीय बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का सफल आयोजन किया। टूर्नामेंट 17 और 18 मई को भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रिकेट स्टेडियम हाउसिंग बोर्ड में संपन्न हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आई कुल छह टीमें दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, नागपुर, विजाग और ग्वालियर ने हिस्सा लिया। सभी ने खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट कौशल का परिचय देते हुए बधिर समुदाय में एकता, समावेश और आत्मविश्वास का वातावरण सृजित किया।
फाइनल मुकाबला :
रोमांच और रोमांच फाइनल मैच में लायन स्ट्राइकर्स (दुर्ग) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 70 रन पर छह विकेट खोए। जवाब में पैंथर्स (राजनांदगांव टीम योगेन्द्र देवांगन (कप्तान), नीरज कुमार, विक्रांत पांडे, राजेश अंदानी, जीतू वेरना, अंकुर, शिवंध्या शरति, लक्ष्मीकांत सिन्हा, हितेश देवांगन, विष्णु यादव, राहुल, त्रिवेन्द्र बघेल, अंश, पुनाराम निषाद, पालेश्वर सिंह, हुमेश साहू (प्रबंधक)) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवर में 71 रन बनाकर सात विकेट पर मुकाबला रोमांचक अंदाज में जीत लिया टूर्नामेंट के समापन पर पहुंचे मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।