Josh Hazlewood: जोश हेजलवुड की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच में खेलेंगे या नहीं. उनकी वापसी ने RCB की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को नई उड़ान दी है.
इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. लीग स्टेज लगभग खत्म होने की कगार पर है. 29 मई से प्लेऑफ के मैच होंगे. 4 टीमें तय हो चुकी हैं. प्लेऑफ से ठीक पहले आरसीबी के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि एक दिग्गज गेंदबाज टीम में लौट आया है, ये वही बॉलर जिसने आरसीबी के लिए लीग स्टेज में कमाल की बॉलिंग की थी. एक हफ्ते के लिए जब 18वां सीजन स्स्पेंड हुआ तो ये खिलाड़ी स्वदेश लौट गया था, लेकिन अब एक बार फिर उसकी टीम में एंट्री हो गई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं.
दाएं हाथ के जोश हेजलवुड इस सीजन कमाल के फॉर्म में दिखे हैं. अब वो प्लेऑफ में तबाही मचाने के लिए तैया रहैं. उनकी वापसी आरसीबी को और मजबूत करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है. वो 25 मई की सुबह लखनऊ में टीम से जुड़ गए हैं. आरसीबी को अपना अगला मैच 27 मई को खेलना है, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा.
हेजलवुड की वापसी का इंतजार क्यों था?
हेजलवुड को आईपीएल 2025 के निलंबन से पहले कंधे की चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से बाहर रहना पड़ा था. इसके अलावा, रिपोर्ट्स थीं कि वह आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए भारत नहीं लौटेंगे. हालांकि, उनकी वापसी की खबर ने RCB के फैंस को राहत दी है. आरसीबी को खिताब दिलाने में ये खिलाड़ी अहम साबित हो सकता है. हेजलवुड टीम के सबसे बड़े मैच विनर बॉलर हैं
IPL 2025 में हेज़लवुड का प्रदर्शन
हेजलवुड ने IPL 2025 में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. नई गेंद से शानदार शुरुआत दी है. इतना ही नहीं उन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जब-जब टीम को जरूरत हुई तो हेजलवुड ने विकाट निकालकर दिए.
क्या बोले हेजलवुड?
हेजलवुड ने अपनी वापसी पर कहा “टीम में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. ब्रिसबेन में पिछले हफ्ते अच्छी तैयारी की और अब मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हूं.
प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है आरसीबी
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली इस सीजन RCB प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. अब तक खेले 13 मैचों में 8 जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबला बारिश से धुल गया था. इस टीम के पास 17 पॉइंट है, वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है.