ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट, नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोककर दिया वारदात को अंजाम

कोरबा जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक सप्ताह पहले ही कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में ट्रक के चालक और परिचालक से लूट की घटना सामने आई थी, जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि उसी इलाके में एक और लूट की वारदात हो गई। कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरीकला निवासी दयाशंकर भारिया, जो ढेलवांडीह के अटल व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं, उनसे बीती रात करीब 81 हजार रुपये की लूट हो गई।

जानकारी के मुताबिक, हर दिन की तरह बीती रात करीब 8 बजे जब वे अपने केंद्र को बंद कर बाइक (क्रमांक CG 12 BK 4206) से घर लौट रहे थे, तभी कटघोरा बाइपास मार्ग स्थित अमरैया चिमनीभट्टा पुल के पास दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने पहले दयाशंकर की बाइक रोकी, फिर उनसे मारपीट कर 60 हजार रुपये नगद, लैपटॉप, दो बायोमैट्रिक डिवाइस सहित कुल 81 हजार रुपये का सामान लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई और आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!