कोरोना के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ने भारत में मचाया, पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार

Covid 19 New Cases In India: कोरोना (Corona) ने एक बार फिर से विश्व को डराना शुरू कर दिया है। चीन ने शुरू हुआ कोरोना का नया वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 (Corona new variant NB.1.8.1 and LF.7) सिंगापुर, थाईलैंड और हॉन्गकॉन्ग में कोहराम मचाने के बाद भारत में भी तहलका मचाना शुरू कर दिया है। देश में इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार पहुंच गई है। वहीं तीन से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 104 एक्टिव केस (मामले) हैं। बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं। यह परेशान करने वाली बात है।

भारत में मिले कोरोना के दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ओमिक्रॉन के ही सब-वैरिएंट हैं, जो 2022 तक सक्रिय था. NB.1.8.1, JN.1 वैरिएंट का ही वंशज है। जबकि LF.7 इससे संबंधित एक अन्य सब-वैरिएंट है। ये वैरिएंट वायरस के स्पाइक प्रोटीन में कई म्यूटेशन लेकर आते हैं, जो इसे मनुष्यों में आसानी से फैलने में मदद करते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 में है। उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान है। जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि हरियाणा में 76 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है, तो राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है। वहीं यूपी में 15 नए केस मिले हैं।

जनसंख्या वाले बड़े राज्य बिहार-असम में एक भी एक्टिव मरीज नहीं

कुछ राज्यों जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!