सुशासन तिहार : सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कनकबीरा गांव पहुंचे सीएम साय, पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

सारंगढ़-बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तहत कनकबीरा गांव पहुंचे. उनके आगमन पर जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री साय ने गांव में एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे हैं. आम जनता से सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं. इसके बाद वे विंध्यवासिनी माता के दर्शन के लिए रवाना हुए.

बता दें कि 5 मई से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 31 मई तक आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे. इस विशेष अभियान के दौरान मुख्यमंत्री किसी भी समय, किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं. सीएम साय का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है. स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुख्यमंत्री साय कब और कहां पहुंचेंगे.

सीएम साय किसी भी जिले में पहुंचकर आमजनों से सीधे संवाद करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे. वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे.

error: Content is protected !!