Union Cabinet Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हो रही है, जिसमें सभी मंत्रीगण मौजूद हैं।

बैठक के बाद लिए गए फैसलों का आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। माना जा रहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने पर मुहर लग सकती है। सात ही बदवेल-वेल्लोर राजमार्ग पर भी फैसला हो सकता है।

वित्त मंत्री ने किया था बजट में एलान

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख करने का प्रस्ताव फरवरी में लोकसभा में पेश देश के आम बजट में किया गया था। तब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ब्याज सब्सिडी कार्यक्रम को बढ़ा दिया गया है, जिसमें ऋण सीमा ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है।

मोदी सरकार की इस योजना का उद्देश्य 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी उत्पादकों को सहायता प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत 1998 में हुई थी। इसके तहत लगभग 4% ब्याज पर कृषि के उद्देश्यों के लिए अल्पकालिक ऋण प्रदान किया जाता है।

error: Content is protected !!