पानी के लिए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे किया ब्लॉक…

गरियाबंद। पेयजल के लिए बोरिंग को मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने बरसते पानी में नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया. एसडीएम तुलसी दास मरकाम की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया.

देवभोग ब्लॉक में माहुलकोट के आश्रित ग्राम बोईरपारा के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने पेयजल के लिए बोरिंग लगाने की मांग की थी, लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीण महिला-पुरुष हाइवे पर पहुंचे और साथ लाए बर्तन को कतार से लगाकर सड़क जाम कर दिया.

बीते तीन दिनों से हो रही बारिश की परवाह किए बगैर ग्रामीण सड़क पर जमे हुए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने एसडीएम तुलसीदास से विषय पर चर्चा की. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी.

एसडीएम ने बताया कि पूर्व में गांव में मौजूद हैंडपंप का खराब हो गया है, जिसे बनाने पीएचई को निर्देशित किया है. इसके साथ गांव में नए पंप भी खोदे जाएंगे. समझाइश पर ग्रामीण मान गए हैं.

error: Content is protected !!