ठगी से जमा किए 70 हजार रु.से अधिक रकम,खाता धारक गिरफ्तार

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पुलिस के द्वारा फिर एक और म्यूल एकाउंट धारक के विरूद्ध कार्यवाही किया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल में ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिये उपयोग में लाया गया है की जानकारी समन्वय पोर्टल में प्रदर्शित होता है। पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में खोले गये म्यूल एकाउंट के धारकों के संबंध में जानकारी संकलित कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में  थाना डोंगरगढ़ में समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार म्यूल बैंक खाता क्रमांक- 5260101004072 शाखा केनरा बैंक डोंगरगढ़ के खाता धारक के विरूद्ध बीते 18 मार्च को अप0क्र0- 112/2025 धारा- 411, 413, 414 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना दौरान खाता धारक गुमेन्द्र वर्मा पिता अरूण कुमार उम्र- 29 निवासी ग्राम ठाकुरटोला थाना डोंगरगढ़ का पता तलाश किया जो 15 मई को सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 710/-रू0 तथा 3 जून को 70,000/-रू0 अपने खाता में जमा किया गया। आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

error: Content is protected !!